भारत ने वेस्टइंडीज को फ्लोरिडा में खेले गए पांच टी20 की सीरीज के चौथे मैच में 9 विकेट से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. टीम इंडिया एक वक्त सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही थी लेकिन लगातार दो मैच जीतकर बराबरी हासिल कर ली. चौथे टी20 में भारत की जीत में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी का अहम योगदान रहा. दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 165 रन जोड़े. इस जोड़ी ने सचिन-सौरव की याद दिला दी.
लगातार दो मैच गंवाए और फिर इतने ही मैच जीतकर सीरीज बराबर की. युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 की सीरीज में पिछड़ने के बाद दमदार कमबैक किया. फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 में भारत ने एकतरफा अंदाज में कैरेबियाई टीम को मात दी. 179 रन के टारगेट को 18 गेंद रहते महज 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
भारत की जीत में दो युवा खिलाड़ियों शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी चमकी. गिल-यशस्वी ने 179 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 165 रन जोड़े. ये भारत के लिए टी20 में पहले विकेट के लिए संयुक्त रूप से सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इस जोड़ी ने रोहित शर्मा और केएल राहुल की बराबरी की. रोहित-राहुल की सलामी जोड़ी ने दिसंबर, 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ ओपनिंग विकेट के लिए 165 रन जोड़े थे.
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इन दोनों की बैटिंग देखकर यही लगा कि एक शेर तो दूसरा सवा शेर. दोनों ने ही पूरी पारी के दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को सांस लेने का मौका तक नहीं दिया. पावरप्ले में ही नहीं, बल्कि उसके बाद भी खुलकर चौके-छक्कों की बरसात की. इन दोनों ने जिस बेखौफ अंदाज में बैटिंग की, उसे देखकर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी की याद आ गई.
सचिन-सौरव भी इसी बेखौफ अंदाज में बैटिंग करते थे. वनडे में इसी जोड़ी ने भारत के लिए ओपनिंग विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की. सचिन-सौरव ने 2001 में केन्या के खिलाफ ओपनिंग विकेट के लिए 258 रन जोड़े थे. ये रिकॉर्ड अबतक बरकरार है. इसके अलावा इन दोनों ने एक बार और वनडे में पहले विकेट के लिए 250 प्लस रन की साझेदारी की है. दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ 1998 में 252 रन जोड़े थे.