संजू सैमसन (Sanju Samson), टीम इंडिया का वो विकेटकीपर-बैटर जिसने कई बार नजरअंदाज किया गया है. संजू सैमसन के वनडे में आंकड़े शानदार हैं लेकिन 2023 में सूर्यकुमार यादव को वनडे में प्रयोग किया गया. टी20 के बादशाह स्काई वनडे में कारगर साबित नहीं हुए. जिसके बाद अब संजू सैमसन का इंतजार साउथ अफ्रीका दौरे (IND vs SA) पर खत्म होने वाला है. 17 दिसंबर को प्रोटियाज टीम के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले केएल राहुल ने इशारा कर दिया है कि इस सीरीज में सैमसन को अच्छे से खेलने का मौका मिल सकता है.
वनडे की बात करें तो अभी तक संजू सैमसन ने पूरे साल में महज 2 वनडे मैच खेले हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर दूसरे और तीसरे टी20 में सैमसन बल्लेबाजी करने उतरे. उस दौरान उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं, अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरु होने से पहले कप्तान केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.
विकेटकीपर नहीं होंगे संजू सैमसन
संजू सैमसन बल्लेबाजी करने मिडिल ऑर्डर में उतरेंगे. लेकिन राहुल ने साफ किया कि विकेटकीपिंग वे खुद ही करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं इस एकदिवसीय श्रृंखला में विकेटकीपिंग और मध्य क्रम में बल्लेबाजी करूंगा. टेस्ट श्रृंखला में कोई भी भूमिका निभाने में खुशी होगी जो कप्तान और प्रबंधन चाहेगा. हां, टी20 में भी, मैं अपने देश के लिए खेलना चाहता हूं.’
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान , अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.