IND vs SA: टी-20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम, कब और कहां होंगे मैच


वेस्टइंडीज दौरे पर हर फॉर्मेट में सफाया करने के बाद अब टीम इंडिया तैयार है घरेलू जमीन पर नई चुनौती के लिए. अगले एक महीने के लिए भारतीय टीम के सामने होगी साउथ अफ्रीकी टीम.

दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की टी-20 और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. साउथ अफ्रीका की टीम भारत पहुंच चुकी है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सबसे पहले टी-20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज 15 सितंबर से शुरू होगी और 22 सितंबर तक चलेगी. वहीं टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी.

टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
पहला टी-20- 15 सितंबर, धर्मशालाः

दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा. धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के इस स्टेडियम में अब तक 8 टी-20 मैच खेले गए हैं. हालांकि इनमें से 2 का कोई नतीजा नहीं निकला.

भारत और साउथ अफ्रीका ने इस मैदान में आज तक सिर्फ एक ही टी-20 मैच खेला है और वो भी एक-दूसरे के खिलाफ. 20 अक्टूबर 2015 को हुए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया था. रोहित शर्मा ने उस मैच में 106 रन बनाए थे.

दूसरा टी-20- 18 सितंबर, मोहालीः

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अगला टी-20 मैच मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैदान में आज तक सिर्फ 4 टी-20 मैच खेले गए हैं.

तीसरा टी-20- 22 सितंबर, बेंगलुरुः

टी-20 सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु के प्रसिद्ध एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां खेले गए 6 टी-20 मैच में से भारत ने 4 मैच खेले हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *