भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया था. पहले वनडे में मेजबान टीम को 8 विकेट से शिकस्त मिली, जिसके बाद राहुल एंड कंपनी 1-0 से आगे थी. दूसरी तरफ दूसरा वनडे साउथ अफ्रीका के लिए सीरीज में करो या मरो की स्थिति बन गई थी. अफ्रीकी टीम दूसरे वनडे में होमवर्क करके उतरी और सीरीज को जिंदा रखा है. इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी.
दूसरे वनडे में भारत की बल्लेबाजी नाजुक नजर आई. अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज बर्गर ने भारत के 3 अहम बल्लेबाजों का विकेट लेकर टीम की कमर तोड़ दी. बर्गर ने पहले सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को महज 4 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद उन्होंने तिलक वर्मा को भी सस्ते में चलता किया. कप्तान केएल राहुल शानदार लय में नजर आ रहे थे और 56 रन बनाकर क्रीज पर टिके थे. लेकिन बर्गर राहुल के सामने भी दीवार बन गए. इसके अलावा साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज और ब्यूरन हैंड्रिक्स ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
साईं सुदर्शन ने ठोकी लगातार दूसरी फिफ्टी
पिछले मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने इस मैच में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. जब टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी, उस दौरान इस खिलाड़ी ने 62 रन की शानदार पारी खेली. दो अर्धशतकों की बदौलत भारतीय टीम 211 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में कामयाब रही. साईं सुदर्शन ने डेब्यू मैच समेत लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका है.
डी जॉर्जी ने ठोका शतक
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डी जॉर्जी ने इस मैच में शानदार शतक ठोका. उन्होंने यह कारनामा अपने करियर के 5वें वनडे में कर दिखाया है. इससे पहले उन्होंने 4 वनडे खेले थे जिसमें एकक मैच में वे नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए थे. इसके अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने भी अर्धशतक ठोका. इन शानदार पारियों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर सीरीज में बराबरी कर ली है.