IND vs SA: ईशान किशन ने टेस्ट सीरीज से क्यों वापस लिया नाम? वजह आई सामने, सेलेक्टर्स से किया था अनुरोध

भारत ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को वनडे सीरीज में मात देकर पुराना हिसाब बराबर कर लिया है. अब टीम इंडिया 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को टक्कर देने के लिए तैयार है. लेकिन इस सीरीज से पहले टेस्ट स्क्वाड में काफी उथल-पुथल देखने को मिली. पहले वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले मोहम्मद शमी इस सीरीज से बाहर हुए. उसके बाद युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने निजी कारणों के चलते सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. अब रिपोर्ट्स में खुलासा हो गया है कि ईशान ने अपना नाम आखिर क्यों वापस लिया?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन मानसिक थकान और लगातार यात्रा के कारण ब्रेक पर हैं. सूत्र के मुताबिक ईशान ने सेलेक्टर्स से अनुरोध किया था कि उन्हें मानसिक थकान हो रही है और वे कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं. उनके अनुरोध पर सेलेक्टर्स सहमत हुए और उन्हें ब्रेक दिया गया. प्रेस रिलीज के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी थी कि ईशान निजी कारणों के चलते टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे. ईशान जनवरी से लगातार टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने इस साल 11 टी20, 17 वनडे और दो टेस्ट मैच खेले हैं.

केएस भरत को मिला एक और चांस

ईशान किशन के सीरीज से बाहर होने के बाद विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत की वापसी हुई है. भरत को इस साल टेस्ट खेलने का मौका मिला था लेकिन वे अपनी दावेदारी पेश करने में कामयाब नहीं हो सके थे. जिसके चलते वेस्टइंडीज दौरे पर उनका टीम से पत्ता कट गया. अब यह उनके लिए गोल्डन चांस के रूप में होगा. देखना होगा कि दो टेस्ट की सीरीज में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीें.

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर).

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *