क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है. दोनों ही टीमों ने विश्व कप की शानदार शुरुआत की है. दोनों ही देशों ने अपने पहले दो मैच जीते हैं. अब नजर जीत की हैट्रिक पर होगी. भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने बड़ी बात कही है. अख्तर ने कहा कि ये मुकाबला कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है.
अख्तर ने रेवस्पोर्ट्स पर कहा, “अगर आप बहादुर हैं, तो आप भारत-पाकिस्तान मैच का पूरा आनंद लेंगे. अगर आप कायर हैं… तो यह मैच तकमजोर दिल वालों के लिए नहीं है. यह मुकाबला उन लोगों या खिलाड़ियों के लिए है, जो अपने लिए बड़ा नाम चाहते हैं. खुद को सुपरस्टार बनाना चाहते हैं.
पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने समझाया कि क्यों पाकिस्तान की टीम पर भारत जितना दबाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया को जीत का मजबूत दावेदार मानना वास्तविक रूप से पाकिस्तान टीम की ही मदद करता है.
शोएब ने कहा, “पिछले साल मैं दुबई में था. मैं एक भारतीय चैनल के साथ शो कर रहा था. उस चैनल पर बस यही बात हो रही थी कि टीम इंडिया पाकिस्तान को कुचल देगी. कौन ऐसा दबाव बनाता है? जब आप पाकिस्तान को कमतर टीम बताते हैं तो हमारे ऊपर से दबाव हट जाता है.हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है.”