Ind vs Pak: बुमराह और शाहीन अफरीदी में ज्‍यादा घातक कौन, गौतम गंभीर ने दिया जवाब

वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) शुरू हुए वैसे तो एक सप्‍ताह से अधिक हो चुका है लेकिन ‘असली मुकाबला’ शनिवार, 14 अक्‍टूबर को है जब चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान (India Vs Pakistan) का आमना-सामना होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर होने वाले इस मैच पर दोनों मुल्‍कों के साथ-साथ पूरी दुनिया की  नजर टिकी है. वैसे तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम इंडिया (Team India) कागज पर बाबर आजम (Babar Azam) की टीम के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रही लेकिन दोनों मुल्‍कों के मुकाबलों में ऐसी कोई बात मायने नहीं रखती. करोड़ों फैंस की अपेक्षा के दबाव को झेलते हुए जो टीम मैच के दिन सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देती है, जीत उसी की होती है.

वर्ल्‍डकप के करीब डेढ़ माह पहले ही पाकिस्‍तान की तेज गेंदबाजी की मजबूती पर हर कहीं चर्चा थी लेकिन नसीम शाह के चोट के चलते बाहर होने के बाद स्थिति बदली है. शाहीन शाह, हारिस रऊफ और हसन अली की अगुवाई वाली पाकिस्‍तान की तेज गेंदबाजी अब तक बिखरी हुई सी दिखी है. स्पिनर भी अपेक्षा पर खरे नहीं उतर पा रहे.

भारतीय टीम की बात करें तो गेदबाजी, बल्‍लेबाजी-दोनों ही मोर्चों पर उसका प्रदर्शन अच्‍छा रहा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम को दोनों मैचों में जल्‍द शुरुआती सफलता दिलाई है जबकि मिडिल ओवर्स में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अपना काम बखूबी किया है. बैटिंग में कप्‍तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली अच्‍छे टच में हैं .

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *