भारत में होने वाले वनडे विश्व कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. टीम इंडिया भी एक तरह से अपने विश्व कप अभियान का आगाज शनिवार से करेगी. भारत को पहले वॉर्म अप मैच में इंग्लैंड से गुवाहाटी में भिड़ना है. दोनों ही टीमें इस मैच के जरिए असली इम्तिहान की तैयारी को अंतिम रूप देना चाहेंगी. इंग्लैंड की टीम लंबा सफर तय करके गुवाहाटी पहुंची है. ऐसे में उस पर थकान हावी हो सकती है लेकिन, इंग्लैंड की नजर जल्दी से जल्दी भारतीय कंडीशंस से तालमेल बैठाने पर होगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच हाल के सालों में काफी क्रिकेट खेली गई है. दोनों टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं तो रोमांच हदें पार कर जाता है. वैसे भी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड हमेशा से ही चुनौती रहा है. कम से कम पिछले दो टूर्नामेंट की कहानी तो यही बयां कर रही.
इंग्लैंड आईसीसी टूर्नामेंट में बीते 4 साल में भारत को 2 बार दर्द दे चुका है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल शायद ही कोई भारतीय फैन भूला होगा, जब इंग्लैंड ने टीम इंडिया को चारों खाने चित कर दिया. एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की इतनी धुनाई की थी कि इंग्लैंड ने 10 विकेट से मैच जीत फाइनल में जगह बनाई थी और फिर ट्रॉफी भी उठाई थी.