भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लिश टीम का दबदबा रहा. पहले दिन इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 300 से ज्यादा रन बनाए. खराब फॉर्म से जूझ रहे इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe root) ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए शतकीय पारी खेली. पहले दिन जो रूट के शानदार शतक के शतक के दम पर इंग्लैंड की टीम 90 ओवर में 302 रन बना सकी. भारत की ओर से डेब्यू कर रहे आकाशदीप ने 3 विकेट लिए.
बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की ओर से सबसे पहले जैक क्रॉली और बेन डकेट बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. जैक ने 42 गेंदों में 42 रन की बढ़िया पारी खेली. बेन डकेट का बल्ला इस मैच में नहीं चला. वह 11 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर आए ओली पॉप 0 रन पर ही आउट हो गए. जो रूट ने चौथे नंबर पर आकर शतकीय पारी खेली. रूट के अलावा इस मैच में जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से 38 रन निकले. बेन फोक्स ने भी 47 रन की पारी खेली.
भारत की ओर से आकाशदीप चमके
रांची टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया. उनकी जगह आकाश दीप को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला. आकाश दीप ने शुरुआती 3 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया. आकाश ने पहले ही मैच में जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पॉप का विकेट लिया. आकाश के अलावा इस मैच में कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं कर सका. मोहम्मद सिराज ने 2, रवींद्र जडेजा ने 1, रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया. कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल ने भी गेंदबाजी की. लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.
इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार
पहले दिन इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए. देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम कैसा परफॉर्म करती है. जो रूट शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. देखना होगा कि वह पारी को कहां तक ले जा सकते हैं. आकाश दीप पर भी दूसरे दिन जिम्मेदारियां होंगी. वह दूसरे दिन और भी विकेट्स लेकर अपना डेब्यू शानदार बनाना चाहेंगे.