IND vs ENG: रांची टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, सीरीज में पहली बार धाकड़ तेज गेंदबाज की हुई एंट्री

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से रांची में खेला जाएगा. 23 फरवरी से खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. स्पिनर रेहान अहमद और तेज गेंदबाज मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है जबकि पेसर ओली रॉबिन्सन और शोएब बसीर को रांची टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है. रॉबिन्सन पहली बार मौजूदा सीरीज में बॉलिंग करते हुए दिखाई देंगे. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान इंग्लैंड की टीम 1-2 से पीछे है. रांची टेस्ट बेन स्टोक्स एंड कंपनी के लिए करो या मरो जैसा है. इस मुकाबले को जीतकर वह सीरीज में बराबरी कर लेगी जबकि हारने पर वह सीरीज गंवा बैठेगी.

तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) और रेहान अहमद (Rehan Ahmed) को क्यों प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया, इसके बारे में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से कोई कारण नहीं बताया गया है. ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) की लगभग 7 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो रही है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड्स में खेला था. 19 टेस्ट मैचों में रॉबिन्सन 76 विकेट ले चुके हैं. टेस्ट की एक पारी में उनकी बेस्ट गेंदबाजी 49 रन देकर 5 विकेट है. वह 4 बार चार विकेट और 3 बार पांच विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं.

शोएब बशीर ने विशाखापत्तनम टेस्ट के जरिए किया डेब्यू
दूसरी ओर, 20 साल के स्पिनर शोएब बशीर ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट के जरिए अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की है. उन्होंने विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया. इस टेस्ट को भारत ने 106 रन से अपने नाम किया था. बशीर के नाम 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 14 विकेट दर्ज हैं.

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, टॉम हार्टली, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *