IND vs AUS: रवि बिश्नोई का कमाल, आर अश्विन को लगे थे 6 साल, युवा ने 10 महीने में कर ली बराबरी

वर्ल्ड कप फाइनल में जिस ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया से खिताबी जंग जीती, भारत ने उसी को टी20 सीरीज में धूल चटा दी है. 5 मैच की टी20 सीरीज में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को महज 1 मैच नसीब हुआ. भारत के युवा खिलाड़ियों ने कंगारू टीम के छक्के छुड़ा दिए. इनमें से सबसे पहला नाम रवि बिश्नोई का आता है जो सीरीज के टॉप विकेट टेकर साबित हुए. फरवरी में टी20 में टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले बिश्नोई ने महज 10 महीने में टीम इंडिया के फिरकी मास्टर आर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया की तरफ से अभी तक 21 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने इन मुकाबलों में 34 विकेट अपने नाम किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों में बिश्नोई ने 9 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ वे किसी एक द्विपक्षीय सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बिश्नोई ने टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन की बराबरी कर ली है. अश्विन ने साल 2016 में यह कारनामा किया था. अश्विन ने टी20 डेब्यू के 6 साल बाद यह उपलब्धि हासिल की थी जबकि बिश्नोई ने 10 महीनों में ही ये कमाल कर दिखाया है.

4 बार पहले ओवर में हासिल किया विकेट

बिश्नोई ने इस सीरीज में अपने पहले ही ओवर में बल्लेबाजों को ज्यादातर शिकार बनाया. 5 में से 4 मुकाबलों में बिश्नोई ने अपने पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया. सीरीज के आखिरी मैच में जब टीम इंडिया मुश्किल में थी तो बिश्नोई ने 2 अहम विकेट लेकर बाजी पलट दी. आखिरी मैच में बिश्नोई और मुकेश कुमार की गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने 6 रन से रोमांचक जीत हासिल की.

आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की बैटिंग मुश्किल में नजर आई. इस बीच श्रेयस अय्यर टीम के संकटमोचक साबित हुए. उन्होंने 53 रन की बहुमूल्य पारी को अंजाम दिया. जिसकी बदौलत टीम इंडिया 160 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. जवाबी कार्यवाही में शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 154 रन पर ही सिमट गई. भारत ने 4-1 से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में सीरीज को अपने नाम कर लिया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *