ICC को बार-बार ठेंगा दिखा रहा पाकिस्तानी मूल का दिग्गज, चैंपियन टीम भी साथ, अब क्या करेगी काउंसिल?

पाकिस्तानी मूल के दिग्गज क्रिकेटर और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच आर पार की लड़ाई जारी है. आईसीसी ने इस ओपनर को बेशक पहले फटकार लगाई हो बावजूद इसके लेफ्ट हैंड यह सलामी बल्लेबाज मामले को खत्म करने का नाम नहीं ले रहा. हर बार कोई नया तरीका खोजकर क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था यानी आईसीसी को ठेंगा दिखा रहा है. यही नहीं, इस खिलाड़ी को चैंपियन टीम यानी ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी सपोर्ट मिल गया है. मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान के खिलाफ इस धाकड़ ओपनर ने फिर कुछ ऐसा कारनामा किया जिसे देखकर लोग हैरान हैं.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रिकेट खेलने वाले पाकिस्तानी मूल के ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja)  पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे थे. ख्वाजा ने फिलिस्तीन के समर्थन में यह काली पट्टी बांधी थी. जिसके बाद आईसीसी (ICC) ने उन्हें कड़ी फटकार लगाकर छोड़ दिया था और भविष्य में ऐसा नहीं करने की सलाह दी थी. इसके बाद ख्वाजा ने आईसीसी से अनुरोध किया था कि उन्हें बैट और जूते पर ब्लैक डव की स्टीकर लगाने की इजाजत दी जाए लेकिन आईसीसी ने ख्वाजा के इस आग्रह को सिरे से खारिज कर दिया था. ब्लैक डव (Black Dove) को फिलिस्तीन में शांति और स्वतंत्रता का प्रतीक माना जाता है.

जूतों पर बेटियों नाम लिखे
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मंगलवार से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत हुई. इस मैच के पहले दिन ख्वाजा जब बैटिंग के लिए क्रीज पर उतरे तब उनके जूतों पर उनकी दोनों बेटियों के नाम लिखे हुए थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया के एक्स डॉट कॉम पर ख्वाजा की एक तस्वीर अपलोड की जिसमें उनके एक जूते पर आयशा और दूसरे जूते पर आइला का नाम लिखा हुआ था. ये नाम ख्वाजा की बेटियों के हैं.

ख्वाजा को मिला ऑस्ट्रेलियाई टीम का सपोर्ट
उस्मान ख्वाजा बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में 42 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 101 गेंदों पर 5 चौके जड़े. ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के बारे में कहा था कि हम वास्तव में उज्जी (उस्मान ख्वाजा) का सपोर्ट करते हैं. कमिंस ने कहा था कि वह जिसमें विश्वास करता है उसपर खड़ा है और मुझे लगता है कि उसने इस बहुत सम्मानजनक तरीके से दिखाया है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *