लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी महागठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों की तीसरी बैठक में सीट शेयरिंग का मुद्दा छाया रहा. इसमें समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने जोर दिया कि सबसे पहले यह मुद्दा हल करना चाहिए. बैठक में पदाधिकारियों एवं समन्वय समिति, साझा न्यूनतम कार्यक्रम और आगे की रणनीति समेत कई बिंदुओं पर सहमति बनाने के मकसद से चर्चा हो रही है.
मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली इस बैठक में शुक्रवार की सुबह गठबंधन का ‘लोगो’ जारी किया जाएगा और फिर विपक्षी नेता औपचारिक बैठक करेंगे. शाम के समय ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेता एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. इसमें गठबंधन के साझा न्यूनतम कार्यक्रम का मसौदा तैयार करने, देशभर में आंदोलन करने के लिए संयुक्त योजनाएं बनाने और सीट बंटवारे के लिए कुछ समितियों की घोषणा करने की भी संभावना है.
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के संयोजक के नाम पर चर्चा
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के अपने घटक दलों के बीच सुचारू समन्वय के लिए एक सचिवालय की घोषणा करने की भी संभावना है और यह राष्ट्रीय राजधानी में बनाया जा सकता है. इसके अलावा, सदस्य गठबंधन की अगुवाई करने के लिए एक संयोजक या अध्यक्ष के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे. विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक जून में पटना में, जबकि दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी, जहां इसे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) नाम दिया गया था.
अभी कोई अंतिम फैसला अभी नहीं, शुक्रवार को होंगी कई घोषणाएं
सूत्रों का कहना है कि INDIA alliance के लोगो का शुक्रवार को लॉन्च होना है. 28 दलों के प्रमुख नेता इस लोगो लॉन्च में शामिल होंगे. इसके बाद 11 बजे से दोपहर 2 बजे इंडिया एलायंस की मीटिंग होगी, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी समेत सभी दलों के प्रमुख शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग 11 लोगोंं की कमेटी बनाई जायेगी, जो सारे फैसले मिल कर लेगी. इस मीटिंग में इंडियन एलाइंस के स्पोकपर्सन के नामों भी खुलासा होगा. आने वाले चुनावी की पूरी रणनीति भी इस मीटिंग में तैयार होने वाली है.