Gambhir-Sreesanth Fight: गौतम गंभीर ने भरे मैदान पर श्रीसंत को क्या बोला? पूर्व पेसर ने किया खुलासा

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए साल 2023 बड़ा राइवलरी से भरा रहा. पहले आईपीएल 2023 में गंभीर और विराट कोहली के बीच लगी चिंगारी आग में बदल गई. लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में भारी-भरकम बवाल देखने को मिला. जिसके बाद विराट और गंभीर को उस गर्मा-गरमी के लिए जुर्माना भी भरना पड़ा. वहीं, अब साल के अंत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गंभीर और पूर्व भारतीय पेसर श्रीसंत के बीच विवाद गर्मी पकड़ चुका है. पूर्व पेसर ने खुलासा किया कि गंभीर ने भरे मैदान पर लाइव मैच के दौरान उनसे किस तरह अपशब्द कहे.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के एलिमिनेटर मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की टीमों ने एक-दूसरे को टक्कर दी. इस मैच में इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने शानदार फिफ्टी ठोकी. तेज गेंदबाज श्रीसंत पर गंभीर हावी नजर आए. इस बीच दोनों प्लेयर्स के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. खिलाड़ियों और अंपायर्स ने बीच-बचाव किया. मैच के बाद श्रीसंत ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘लाइव मैच में यह सब बर्दाश्त नहीं है.’ वहीं, अगली सुबह श्रीसंत ने खुलासा किया कि गंभीर ने उनसे भरे मैदान में ‘फिक्सर’ कहा.

मैंने बुरे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया- श्रीसंत

श्रीसंत ने वीडियो में कहा, “मैंने उनके लिए एक भी बुरे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है या एक भी अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है. मैंने केवल इतना कहा, ‘आप क्या कह रहे हैं? आप क्या कह रहे हैं?’ वास्तव में, मैं व्यंग्यात्मक तरीके से हंसता रहा क्योंकि वह मुझे “फिक्सर, फिक्सर, तुम एक फिक्सर हो. यह वह भाषा है जिसका उपयोग किया गया था. जब सभी उसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे, तो वह मुझे फिक्सर कहते रहे.’

एलिमिनेटर मुकाबले में श्रीसंत की 51 रन की शानदार पारी की बदौलत उनकी टीम ने 223 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. जवाबी कार्यवाही में क्रिस गेल ने भी आतिशी पारी खेली. लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *