Farmer Protest: हरियाणा में फिर अगले 2 दिन इन 7 जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट, आदेश जारी

किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बंद रहने की समय सीमा बढ़ा दी गई है. अब 17 फरवरी तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. पहले 15 फरवरी तक की इंटरनेट सेवा बंद की सीमा बढ़ाई गई थी. अब इसे बढ़ाकर 17 फरवरी कर दिया गया है. प्रदेश के 7 जिलों अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल,जींद, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट सेवाएं 17 फरवरी रात 23:59 बजे तक बंद रहेंगी.

आदेश के मुताबिक, नेटबंदी के दौरान लोग व्हॉट्सएप, फेसबुक, एक्स आदि के जरिये मैसेज नहीं भेजे पाएंगे. हालांकि व्यक्तिगत मैसेज भेजने, फोन रिचार्ज करने, बैंकिंग SMS,वायस कॉल, ब्रॉडबैंड के माध्यम से इंटरनेट सर्विस, कॉरपोरेट और घरेलू लाइन आदि पहले की तरह जारी रहेगी.

आदेश में कहा गया, ‘राज्य के वर्तमान हालातों को देखते हुए, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में कानून-व्यस्था की चुनौतीपूर्ण स्थिति को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवा, एसएमएस सर्विस और अन्य डोंगल सेवा को प्रतिबंधित किया जा रहा है ताकि इंटरसेवा का इस्तेमाल करके भ्रामक संदेशों/अफवाहों से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में न किया जा सके.’

इधर, दिल्ली कूच के लिए निकले पंजाब के किसान तीसरा दिन भी हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे रहे. किसानों ने पंजाब के 6 जिलों में 4 घंटे तक रेल रोको आंदोलन किया. पंजाब के कई इलाकों में टोल नाके फ्री कराए. आंदोलन खत्म करवाने और किसान नेताओं से मीटिंग करने के लिए एक बार फिर से 3 केंद्रीय मंत्री चंडीगढ़ पहुंचने वाले हैं. पिछले 7 दिन में दोनों पक्षों के बीच तीसरी बार मीटिंग होगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *