
INX मीडिया केस में न्यायिक हिरासत में चल रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. चिदंबरम ने खुद के लिए जमानत मांगने और न्यायिक हिरासत वाले ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी. लेकिन हाईकोर्ट की अगली सुनवाई 23 सितंबर को होने के चलते न्यायिक हिरासत के खिलाफ दायर याचिका वापस ले ली गई. क्योंकि चिदंबरम को 19 सितंबर तक ही न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.