अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ और ‘डंकी’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है. ये दोनों ही फिल्में भारी बजट के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है. एक तरफ जहां साउथ को लगातार फ्लॉफ दे रहे सुपरस्टार प्रभास ‘सालार’ से से फैंस का दिल जीतेंगे. वहीं बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ‘डंकी’ से बॉक्स ऑफिस तहलका मचाएंगे. कहा जा रहा है कि ये शाहरुख खान की तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होने वाली है. पहले ऐसी खबरें रही हैं कि इन दोनों ही फिल्मों के टकराव को रोकने के लिए सालार के मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव कर सकते हैं.
बता दें कि ‘सालार’ और ‘डंकी’ क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. ये दोनों ही फिल्में दर्शकों के लिए काफी खास हैं. ऐसे में दोनों ही फिल्मों को लेकर लगातार ऐसी खबरें रही है कि मेकर्स इन फिल्मों के बीच कोई टकराव नहीं चाहते हैं. sacnilk.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘सालार’ मेकर्स ‘डंकी’ या अन्य किसी फिल्म से बिल्कुल टकराव नहीं चाहते हैं. रिपोर्ट्स का दावा है कि ये फिल्म इस साल शायद ही सिनेमाघरों का मुंह देख पाए. एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में चल रही हलचल के बीच सुनने में आया है कि इस फिल्म को मेकर्स इस साल नहीं बल्कि अगले साल तक के लिए टाल सकते हैं. संभव है कि फिल्म अगले साल मार्च 2024 तक रिलीज हो. यही नहीं, कहा तो ये भी जा रहा है कि प्रभास की ‘सालार’ की रिलीज के साथ ही ‘सालार पार्ट 2’ की रिलीज डेट भी निर्माता एनाउंस कर देंगे. जो पहली फिल्म की रिलीज के बाद जल्दी ही रिलीज होगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सालार पार्ट 2’ अगले साल अप्रैल 2024 तक रिलीज हो सकती है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं या गलत. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इस बारे में मेकर्स बेहद जल्द फिल्म का एक और नया पोस्टर शेयर कर इस बारे में जानकारी देंगे. इसके साथ ही मेकर्स फिल्म का ट्रेलर नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में आ सकता है. आजकल किसी फिल्म के ट्रेलर और रिलीज के बीच ज्यादा गैप नहीं होता. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.