अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी जुलाई में 43 साल के हो जांएगे. धोनी ने इस आईपीएल में भी खूब चौके और छक्के जड़े. लेकिन आरसीबी से हारने के बाद उनकी टीम का सफर यही खत्म हो गया. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ये धोनी का आखिरी सीजन होगा. हालांकि, मैच के बाद भी धोनी से इसका ऐलान अब तक नहीं किया है. इस बीच फैंस भी धोनी से गुहार लगा रहे हैं कि धोनी अभी संन्यास न लें.
महेंद्र सिंह धोनी के एक और आईपीएल सीजन की राह में सबसे बड़ा रोड़ा उनकी फिटनेस है. धोनी को घुटने में चोट लगी है. इसी वजह से वो बैटिंग क्रम में भी नीचे ही आ रहे हैं. इस पूरे आईपीएल में उन्होंने काफी कम गेंदे खेली. लेकिन जितनी भी खेली. उनमें से उन्होंने खूब रन लूटे. धोनी के लिए फैंस कह रहे हैं Definitely Not! यानी धोनी अभी आईपीएल से संन्यास ना लें और खेलते रहे हैं. इस पर कई तरह से वीडियोज बनाकर फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेंड करा रहे हैं.