रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें वर्चुअल नॉकआउट मुकाबले में शनिवार को भिड़ेंगी. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल के इस बहु प्रतिक्षित मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. इस मुकाबले की विजेता टीम प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली आखिरी टीम बनेगी. कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी हैं जबकि बाकी बचे एक स्लॉट पर किसका कब्जा होगा, इसका फैसला आरसीबी बनाम सीएसके मैच के बाद हो जाएगा. बारिश की वजह से यदि यह मैच रद्द होता है तो फिर चेन्नई सुपरकिंग्स को प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा जबकि आरसीबी बाहर हो जाएगी.
हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच बारिश में धुलने के कारण अब कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद सनराइजर्स प्लेआफ में पहुंच गई हैं. अब सिर्फ एक स्थान के लिये रस्साकशी है और दो टीमें सीएसके तथा आरसीबी दौड़ में हैं. बेहतर रनरेट और अधिक अंक ( 13 अंक और 0 . 528 रनरेट ) होने से चेन्नई सुपरकिंग्स का दावा मजबूत है. इस मैदान पर वह 8 मैचों में आरसीबी से एक ही बार हारी है. वहीं आरसीबी के 12 अंक है और उसका नेट रनरेट 0 . 387 है.