‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) के लेटेस्ट एपिसोड और पहले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान बहुत गुस्सा हुए. उन्होंने कंटेस्टेंट खानजादी उर्फ फिरोजाखान पर अपना आपा खो दिया. सलमान ने फिरोज को खूब सुनाया. इसकी शुरुआत तब हुई जब मुनव्वर फारुकी ने फिरोजा खान पर घर में अपने दिमाग का इस्तेमाल न करने का आरोप लगाया. मुनव्वर अपनी बात भी पूरी नहीं कर पाए थे, तभी खानजादी ने बीच में टोक दिया और कहा कि वह उनसे सहमत नहीं हैं. सलमान ने खानजादी से मुनव्वर को बोलने देने को कहा.
सलमान खान के कहने के बाद भी जब खानजादी ने रोका-टोकी से नहीं मानी तो वह गुस्सा हो गए हैं. उन्होंने अपना आपा खो दिया और खानजादी को लताड़ते हुए कहा, “आपको बात समझ नहीं आती है? तुम्हें क्या दिक्कत है? वेरी सैड. चार बार बोल चुका हूं मैं.” इतना बोलने के बाद सलमान खान स्टेज से चले गए.
इसके बाद, फ़िरोजा खान को मुनव्वर फारुकी के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. फिरोजा ने उन्हें बताया कि वह बिग बॉस के घर के अंदर बहुत अपसेट फील कर रही हैं और इसलिए शो छोड़ना चाहती हैं. इस बीच ‘बिग बॉस 17’ वीकेंड का वार में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी पहुंचीं. वह अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ के प्रमोशन के लिए यहां आई थी. उनकी फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
पंजाबी सितारे भी हुए ‘बिग बॉस 17’ वीकेंड के वार में शामिल
कंगना रनौत के अलावा तनु और गिप्पी ग्रेवाल भी सलमान खान के साथ शामिल हुए. दोनों पंजाबी सितारे अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मौजां ही मौजां के बारे में बात करते नजर आए. टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह और कनिका मान भी अपने अपकमिंग शो ‘चांद जलने लगा’ के प्रमोशन के लिए वीकेंड का वार में शामिल हुए.