BIFF 2023: बुसान में ‘स्कूप’ का बोल-बाला, बनी एशिया की बेस्ट सीरीज, करिश्मा तन्ना ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज ‘स्कूप’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने खूब सराहा था. सीरीज में करिश्मा तन्ना ने लीड रोल निभाया और सबकी वाहवाही बटोरी. स्टोरी लाइन और कंटेंट के लिए हंसल मेहता और सीरीज की पूरी कास्ट की अब तक सराहना हो रही है. ‘स्कूप’ और करिश्मा के नाम एक बड़ी उपलब्धि हुई है. करिश्मा को बुसान में आयोजित प्रतिष्ठित एशिया कंटेंट अवॉर्ड्स और ग्लोबल ओटीटी अवॉर्ड्स 2023 में टॉप अवॉर्ड्स मिले हैं. हंसल ने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की है.

‘स्कूप’ नेटफ्लिक्स ऑरिजनल सीरीज है, जो इस साल जून में रिलीज हुई. बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में करिश्मा तन्ना को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. ‘स्कूप’ को बेस्ट एशियन टीवी सीरीज की केटेगरी में भी नॉमिनेशनल मिला था, जिसमें शो ने जीत हासिल की. हंसल ने करिश्मा की ट्रॉफी के साथ दो तस्वीरें एक्स (ट्विटर) पर शेयर की है. सीरीज को इतना प्यार देने के लिए फैंस और बुसान का आभार जताया है.

करिश्मा तन्ना ने बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से तस्वीरें शेयर करते हुए खुशी भी जताई. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,”हम इसे भारत लाने में कामयाब रहे. मैं आप सभी के साथ यह शेयर करते हुए बहुत एक्साइटेड हूं कि हमारी श्रृंखला स्कूप बुसान फिल्म फेस्टिवल और एशिया कंटेंट अवॉर्ड्स और ग्लोबल ओटीटी अवॉर्ड्स 2023 में टॉप पर आई है. हमने 2 अवॉर्ड जीते हैं.”

करिश्मा तन्ना ने आगे लिखा, “बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट होना बहुत बड़ा सम्मान था और दोनों श्रेणियों में जीतना बहुत बड़ी बात है. मेरे निर्देशक हंसल मेहता का खास तौर पर धन्यवाद. मुकेश छावड़ा, नेटफ्लिक्स और पूरी टीम को धन्यवाद. अपने दिल के टुकड़े को दुनिया के सामने लाने का मौका देने के लिए धन्यवाद.”

हंसल मेहता ने भी जताई खुशी

हंसल मेहता ने भी इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने कहा कि यह पूरी टीम के लिए सम्मान की बात है और वह काफी खुश हैं. बता दें, ‘स्कूप’ जिग्ना वोरा की किताब बिहाइंड बार्स इन बायकुला पर आधारित है. सीरीज में करिश्मा ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *