एशिया कप 2023 को लेकर शुरुआत से ही काफी ज्यादा विवाद हो चुके हैं. भारत ने पाकिस्तान जाकर मैच खेलने से साफ मना किया तो पीसीबी ने अडियल रवैया अपनाया. बीसीसीआई ने बार बार इस बात को साफ किया कि मैच की जगह को बदलना होगा लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मानने को तैयार नहीं था आखिर में एशियन क्रिकेट काउंसिल ने मेजबानी पाकिस्तान के साथ श्रीलंका को देने का फैसला लिया.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी अब तक इस बात को पचा नहीं पा रहे कि उनके हाथ से पूरे एशिया कप की मेजबानी छिन गई. कुछ महीनों के लिए पीसीबी की कमान संभालने के बाद यह फैसला उनकी मौजूदगी में लिया गया था. एसीसी ने तय किया कि पाकिस्तान को 13 में से एशिया कप के 4 मैच की मेजबानी मिलेगी जबकि बाकि सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. अब नजम सेठी ने भारत को डरा हुआ बताया है.
एशिया कप के सुपर 4 मुकाबलों को कोलंबो में खेला जाना है. पिछले दिनों बारिश की वजह से कोलंबो से मैचों को शिफ्ट करने की बातें की जा रही थी. नजम सेठी ने इसी बात को सोशल मीडिया पर लिखा है. उन्होंने लिखा, बीसीसीआई और एसीसी ने पीसीबी को बताया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को बारिश की वजह से कोलंबो की जगह हमबंटोटा में शिफ्ट कर दिया गया है. घंटे भर के भीतर ही मुकाबलों को दोबारा से कोलंबे में कराने पर फैसला ले लिया गया. आखिर चल क्या रहा है. क्या भारतीय टीम पाकिस्तान से खेलने और उनके हारने से डरती है.
नजम सेठी ने हमबंटोटा और कोलंबो के अगले हफ्ते भर के मौसम के पूर्वानुमान की तस्वीर साझा की. इस तस्वीर के मुताबिक बारिश की संभावना कोलंबो में ज्यादा है जबकि हमबंटोटा में बरसात होने की उम्मीद कम है. इसी को हवाला देते हुए नजम सेठी ने इस बात को लिखा.