Asia Cup में पाकिस्तान के खूंखार गेंदबाज ने रचा इतिहास, 145 की स्पीड से डराया, टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खूंखार गेंदबाजों में से एक हैं. अभी एशिया कप 2023 के मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जा रहे हैं. सुपर-4 के एक मैच में लाहौर में पाकिस्तान और बांग्लादेश आमने-सामने हैं. मैच में शाहिन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की तिकड़ी ने बांग्लादेश की टीम को झकझोर दिया. उसने सिर्फ 47 रन पर 4 विकेट खोए. इन 4 में से 2 विकेट तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने लिए. उनके वनडे में 50 विकेट भी पूरे हो गए हैं. इसी के साथ उन्होंने पूर्व दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. मैच में रऊफ ने 4 विकेट झटके. बांग्लादेश की टीम 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. नसीम शाह को 3 तो शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार अहमद और फहीम अशरफ को एक-एक विकेट मिला.

29 साल के हारिस रऊफ का यह 27वां वनडे मैच है. वे अब तक 25 की औसत से 51 विकेट ले चुके हैं. 18 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ हारिस रऊफ ने मोहम्मद नईम को खुद की गेंद पर कैच लेकर पवेलियन भेजा. यह उनका वनडे करियर का 50वां विकेट था. इसके बाद रऊफ की 145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली गेंद पर तौहिद बोल्ड हो गए. एशिया कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें, तो इसमें शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह ही टॉप-3 में हैं.

वकार ने भी 27 मैच में पूरे किए थे 50 विकेट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और धाकड़ तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने भी 27 वनडे में अपने 50 विकेट पूरे किए थे. हारिस रऊफ और यूनिस पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. सबसे तेज 50 विकेट लेने का कारनामा हसन अली ने किया है. वे 24 मैच में ही 50 विकेट के आंकड़े तक पहुंच गए थे. वहीं शाहीन अफरीदी 25 मैच में यहां तक पहुंचे और वे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं.

10 को फिर भारत से मुकाबला
एशिया कप 2023 के एक मैच में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे. बारिश के कारण हालांकि यह मैच रद्द हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के सभी 10 विकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने झटके थे. हारिस रऊफ और नसीम ने 3-3 विकेट लिए थे. वहीं शाहीन अफरीदी ने सबसे अधिक 4 विकेट अपने नाम किए थे. इसमें रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक का बड़ा विकेट शामिल था. एशिया कप के 39 साल के इतिहास में पहली बार यह रिकॉर्ड बना कि एक पारी के सभी 10 विकेट तेज गेंदबजों को मिले. सुपर-4 के एक मुकाबले में 10 सितंबर को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है. ऐसे में यह तिकड़ी भारतीय बैटर्स के लिए एक बार फिर बड़ा खतरा बन सकती है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *