बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) छाई हुई है. हर तरफ फिल्म और इसके कलाकारों की अदाकारी की चर्चा हो रही है. फिल्म ने देशभर में तीन दिन के भीतर ही 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, इसके साथ कंपीटिशन में विक्की कौशल और सान्या मल्होत्रा स्टारर ‘सैम बहादुर’ रिलीज हुई. फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा है और इसके डायरेक्शन के लिए मेघना गुलजार की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन ऑडियंस के लिए अभी भी ये नंबर 2 की पसंद बनी हुई है.
‘एनिमल’ से टफ कंपीटिशन के बाद भी ‘सैम बहादुर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है. शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में 44 प्रतिशत का इजाफा हुआ और रविवार को इसमें 14.44 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैम बहादुर’ ने ओपनिंग डे पर मात्र 6.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
‘सैम बहादुर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं, शनिवार को ‘सैम बहादुर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 44 प्रतिशत का इजाफा हुआ और इसे 9 करोड़ रुपए कमाए और रविवार को फिल्म ने 10.3 करोड़ रुपए कमाए. इस तरह फिल्म ने तीन में 25.97 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. क्रिटिक्स का दावा है कि आने वाले दिनों में ‘सैम बहादुर’ के कलेक्शन में और इजाफा होगा.
‘सैम बहादुर’ का बजट
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ‘सैम बहादुर’ को 55 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है. यह फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के आर्मी करियर पर आधारित है. इसमें उनकी पर्सनल और पॉलिटिकल लाइफ की भी झलक देखने को मिलती है.