Animal Trailer Out: ‘गर तुझे कुछ हुआ…’, दुनिया जलाने निकले रणबीर कपूर, फिल्म में छिपा है बड़ा सरप्राइज

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर साल की सबसे चर्चित और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फैंस लंबे समय से रणबीर कपूर की फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. मेकर्स ने पिछले दिनों ही एनिमल के ट्रेलर को लेकर एक घोषणा की थी, जिसमें बताया गया था कि फिल्म का ट्रेलर जल्दी ही रिलीज किया जाएगा. मेकर्स के इस ऐलान के बाद से ही रणबीर कपूर के फैंस के बीच हलचल मची हुई थी.

दिसम्बर में रणबीर कपूर अपना भाग्य आजमाने वाले हैं. वे संदीप रेडी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ के जरिए 1 दिसम्बर को दर्शकों से रूबरू होंगे. इस कड़ी में मेकर्स ने फिल्म का हाई वोल्टाज ड्रामा वाला ट्रेलर रिलीज किया. ट्रेलर में रणबीर कपूर का अंदाज और लुक छाया हुआ है. वहीं, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी अपने किरदार में फिट बैठ रहे हैं.

पापा के लिए लड़ाई लेकिन सरप्राइज भी
ट्रेलर की शुरुआत में रणबीर कपूर और अनिल कपूर के साथ होती है. जिसमें रणबीर, अनिल को पापा की एक्टिंग करने के लिए कहते हैं. पूरे ट्रेलर में रणबीर का पापा के लिए लव दिख रहा है और इसलिए ही वे खून ही नदियां बहाते हुए नजर आ रहे हैं. इटेंस ड्रामे में मार काट और खून खराबे के बीच कुछ इमोशंस भी छिपे नजर आ रहे हैं. वहीं, ​नेगेटिव शेड में बॉबी देओल भी इम्प्रेस कर रहे हैं.

ट्रेलर देखकर साफ कहा जा सकता है कि पूरी फिल्म बाप बेटे के रिश्ते पर है, जिसमें बहुत से सरप्राइज छिपे हुए हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर ‘एनिमल’ का ट्रेलर ट्रेंड करने लगा है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *