Animal on OTT: एनिमल रिलीज डेट लॉक, रणबीर कपूर की फिल्म के लिए चुना खास दिन, दीपिका पादुकोण को देंगे टक्कर

‘आपको बस, पापा-पाप करना है और मैं आपकी एक्टिंग करूंगा…’ अपने ‘​एनिमल’ अंदाज में रणबीर कपूर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. संदीप रेडी वांगा की यह फिल्म 1 दिसम्बर को रिलीज हुई थी और इसने पहले ही दिन से कमाई के नए रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिए थे. फिल्म अब तक विश्वभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म की धुंआधार कमाई के बीच फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट भी सामने आ गई है और इसके लिए मेकर्स ने एक खास दिन को चुना है.

फिल्म ‘एनिमल’ रणबीर कपूर के ​करियर के लिए खास साबित हुई है. ‘सांवरिया’ से शुरुआत करने वाले रणबीर ब्लॉकबस्टर सफलता का स्वद नहीं चख पाए थे लेकिन इस फिल्म के जरिए वे इस साल के खास हीरो बन गए हैं. अब इस हिट फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट भी सामने आ गई है.

‘एनिमल’ में रणबीर कपूर ने इंटेंस कैरेक्टर निभाया है. फिल्म को रणबीर के फैंस खासा पसंद कर रहे हैं और वीक डेज में भी शोज फुल चल रहे हैं. फिल्म के अपकमिंग वीकेंड पर और अच्छी कमाई करने का अनुमान है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी आदि प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 66.27, दूसरे दिन 71.46, तीसरे दिन 43.96, चौथे दिन 37.47, 5वें दिन 37.47 और छठे दिन 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म ने भारत में 312.96 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन किया.

बड़े पर्दे पर धूम मचाने के बाद से फिल्म ‘​एनिमल’ की ओटीटी रिलीज ​को लेकर काफी दिनों से चर्चा बनी हुई थी. अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. मेकर्स ने ओटीटी पर इसे रिलीज करने के लिए रिपब्लिक डे यानी 26 जनवर 2024 को चुना है. यानी फिल्म के ओटीटी पर आने में अभी काफी समय है.

‘एनिमल’ के ओटीटी रिलीज राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. खबरों की मानें तो फिल्म के राइट्स करीब 100 करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं. वहीं, रनटाइम की बात करें तो ओटीटी रिलीज के लिए संदीप रेडी वांगा ने 20 मिनट का समय घटा दिया है.

खास बात यह है कि ओटीटी रिलीज के जरिए रणबीर कपूर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ से टकराएंगे. सिद्धार्थ आनंद की यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. फिल्म में ऋतिक रोशन और अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *