रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ लोग इसे बिल्कुल नया कंटेंट बता रहे हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि इसमें बहुत ज्यादा वायलेंस और पुरुषवादी सोच को बढ़ावा देने वाली फिल्म है. इन सबके बीच, सिंगर अदनान सामी ने भी फिल्म पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने फिल्म और इसके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का बचाव किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्मों- ‘दीवार’, ‘अमर अकबर एंथोनी’ और ‘शोले’ के साथ ‘एनिमल’ की तुलना भी की है.
अदनान सामी (Adnan Sami) ने “आप लोग प्लीज ज्यादा विश्लेषण, ज्यादा सोचना और ‘नैतिक-पुलिसिंग’ वाली फिल्मों को बंद कर सकते हैं? यह सिर्फ एक फिल्म है!!! यह एक कल्पना है… यह मनोरंजन है!! अगर आप तर्क खोज रहे हैं तो मुझे ‘अमर अकबर एंथोनी’ में दिखाए गए अतार्किक ब्लड डोनेट करने वाले सीन के पीछे का तर्क भी बताएं. एक मां के तीन बेटे एक ही समय में एक ही ट्यूब के जरिए उसे ब्लड डोनेट करते हैं! फिर भी यह एक कल्ट फिल्म है.”
अदनान सामी ने आगे लिखा, “यह सही भी है क्योंकि हम सभी इसे पसंद करते हैं! ‘दीवार’ में दिखाई गई नैतिकता या ‘शोले’ में ठाकुर द्वारा केवल पैरों और बिना हाथों के गब्बर को पीटने के पीछे के तर्क को स्पष्ट करें!! वह भी यही है एक अविश्वसनीय क्लासिक जिसे हम पसंद करते हैं!! ‘द गॉडफादर’ ने हमें फिर से बुरे लोगों के पक्ष में खड़ा कर दिया है… क्वेंटिन टारनटिनो को एक प्रतिभाशाली व्यक्ति माना जाता है जिसने खून-खराबे से अपना करियर बनाया है!! हमें स्कारफेस में अल पचिनो बहुत पसंद आया!!”