रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ लंबे समय से सुर्खियों में है. जब से फिल्मसे रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक जारी किया गया है, फैंस बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो 1 दिसंबर को खत्म हो जाएगा. फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. पिछले दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसकी दर्शकों ने जमकर तारीफ की. दर्शकों में इस फिल्म को देखने का क्रेज साफ देखा जा सकता है. वैसे तो एनिमल का ट्रेलर जबरदस्त चर्चा में है, लेकिन इसमें एक सीन ऐसा है जो खासतौर पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रश्मिका मंदाना रणबीर कपूर पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं.
दरअसल, संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म में रश्मिका, रणबीर कपूर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. इस सीन को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर एक्ट्रेस को जमकर निशाने पर ले रही हैं. रश्मिका का यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वहकह रही हैं – ‘और प्यार जोग नहीं रोग है. मैं दिल से चाहती हूं कि काश वो उस दिन मर गए होते.’ एक्ट्रेस ने इस डायलॉग को जिस अंदाज में बोला है, उसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
कई रश्मिका की हिंदी का मजाक उड़ा रहे हैं तो कई उनके डायलॉग बोलने क तरीके का. एक यूजर ने रश्मिका का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘लोग रश्मिका के बारे में बहुत बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं. लेकिन, बहुत ही गंदी एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी.’ एक और यूजर ने लिखा- ‘समझ भी नहीं आया और सुनकर अच्छा भी नहीं लगा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘अभी तक समझ नहीं आ रहा कि डायरेक्टर ने इस सीन को कैसे अप्रूव कर दिया.’ वहीं कुछ ऐसे भी यूजर हैं जो रश्मिका के डायलॉग की तुलना गोलमाल के तुषार कपूर से कर रहे हैं.