
मिड डे मील की पोल खोलने वाले पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज किए जाने पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. राज्य के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज करा कर सरकार ने ये साबित कर दिया है कि अब पत्रकारों के सियासी एनकाउंटर का दौर शुरू हो गया है.
बता दें, उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को मिड डे मील में नमक-रोटी परोसे जाने की खबर दिखाने वाले पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पत्रकार पर स्कूल में वीडियो रिकॉर्डिंग कर राज्य की योगी सरकार की छवि खराब करने का आरोप है.
अखिलेश की अपीलः अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ एकजुट हों
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ‘जिन्होंने मिर्जापुर में मिड डे मील में बच्चों का निवाला छीना, उन्होंने भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाले पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज कराकर ये साबित कर दिया है कि अब पत्रकारों के सियासी एनकाउंटर का दौर शुरू हो गया है.’
अखिलेश यादव ने अपील करते हुए लिखा, ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए सबकों साथ आना चाहिए.’