शाहजहांपुर केस में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार को लड़की को कोर्ट के सामने पेश करने का आदेश दिया है. बता दें, पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद मामले में कथित रूप से लापता लड़की राजस्थान के दौसा में बरामद हुई है.
कोर्ट को लापता लड़की की बरामदगी की जानकारी होने पर जस्टिस आर.भानुमति की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि जस्टिस लड़की से बातचीत करेंगे और बातचीत को गोपनीय रखा जाएगा.
शाहजहांपुर केस को लेकर कुछ वकीलों ने सीजेआई रंजन गोगोई को खत लिखा था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकरण पर स्वत: संज्ञान लिया. शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि लड़की को राजस्थान में उसके दोस्त के साथ पाया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के वकील ने कोर्ट को जानकारी दी कि लड़की सुरक्षित है और उसे एक पुलिस टीम शाहजहांपुर लेकर जा रही है.
इस पर वकील शोभा गुप्ता ने कोर्ट से अपील करते हुए कहा कि लड़की को कोर्ट के सामने पेश किया जाए.
सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस टीम के सटीक जगह की जानकारी के बारे में पूछा और लड़की को शुक्रवार को अपने समक्ष प्रस्तुत किए जाने का आदेश दिया. कोर्ट को बताया गया कि पुलिस टीम फतेहपुर सीकरी पहुंच गई है और उसे सुप्रीम कोर्ट पहुंचने में ढाई घंटे का समय लगेगा.