
सुभाष चंद्रा की अगुवाई वाली एस्सेल समूह ने अडानी ग्रीन एनर्जी लि. (एजीईएल) के साथ अपने पंजाब, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश की सोलर इकाइयों को 1,300 करोड़ रुपये में बेचने का समझौता किया है।
एस्सेल समूह ने एक बयान में कहा, समूह ने अडानी ग्रीन एनर्जी लि. (एजीईएल) के साथ एस्सेल ग्रीन एनर्जी प्रा. लि. के 205 मेगावॉट की चालू सोलर परिसंपत्तियों को 1,300 करोड़ रुपये में बेचने के लिए समझौता किया है। ये परिसंपत्तियां पंजाब, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में स्थित है।
सभी परिसंपत्तियों का विभिन्न राज्यों की बिजली वितरण कंपनियों के साथ दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौता (पीपीएज) है।
बयान में कहा गया, समूह इसके अलावा अतिरिक्त 480 मेगावॉट की सोलर एस्सेट पोर्टफोलियो के विनिवेश पर भी सौदा के अंतिम चरण में है।
एस्सेल समूह के प्रवक्ता ने कहा कि उनकी परिसंपत्तियों के विनिवेश की प्रक्रिया कर्जदाताओं के साथ हुए समझौते के तहत दी गई समय सीमा में कर्ज चुकाने के लिए चलाई जा रही है।
प्रवक्ता ने कहा, समूह की सोलर परिसंपत्तियों की एजीईएल को की गई बिक्री, इसी दिशा में एक और सकारात्मक पहल है।