
चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ (सीओएएस) जनरल बिपिन रावत ने पूर्वी कमान मुख्यालय के दो दिवसीय दौरे के दौरान परिचालन की तैयारियों का जायजा लिया। यह दौरा रविवार को समाप्त हुआ।
एक प्रवक्ता ने कहा, “थल सेना प्रमुख ने पूर्वी कमान की परिचालन तैयारियों के उच्च मानदंडों की सराहना की और पूर्वी कमान थिएटर के निर्माण की क्षमता पर भरोसा जताया।”
सीओएएस ने अपने दौरे के दौरान अधिकारियों व सैनिकों से बातचीत की और उनके पेशेवराना अंदाज की सराहना की। उन्होंने जवानों को भविष्य की चुनौतियों पर जीत पाने के लिए जोश व समर्पण के साथ कार्य जारी रखने को लेकर प्रोत्साहित किया।
वह बैरकपुर छावनी में पैलिएटिव केयर सेंटर ‘स्पर्श’ भी गए। इसकी स्थापना अप्रैल में मानसिक रोगियों व उनके परिवारों को उपचार देने के लिए की गई थी, जो सक्रिय उपचार से परे हैं और कैंसर, न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर व दूसरे गंभीर रोगों से पीड़ित हैं।