
देश के शेयर बाजारों में गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 267.64 अंकों की गिरावट के साथ 37,060.37 पर और निफ्टी 98.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,918.70 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 29.28 अंकों की गिरावट के साथ 37,298.73 पर खुला और 267.64 अंकों या 0.72 फीसदी गिरावट के साथ 37,060.37 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,406.55 के ऊपरी स्तर और 37,022.52 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही। हीरो मोटोकॉर्प (1.68 फीसदी), इंफोसिस (0.84 फीसदी), बजाज-ऑटो (0.77 फीसदी), टेक महिंद्रा (0.59 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.48 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -टाटा मोटर्स (9.29 फीसदी), यस बैंक (8.21 फीसदी), टाटा स्टील (4.26 फीसदी), ओएनजीसी (3.12 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (2.77 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 177.45 अंकों की गिरावट के साथ 13,259.48 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 180.00 अंकों की गिरावट के साथ 12,390.32 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.15 अंकों की तेजी के साथ 11,018.15 पर खुला और 98.30 अंकों या 0.89 फीसदी गिरावट के साथ 10,918.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,034.20 के ऊपरी और 10,906.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से एक सेक्टर -सूचना प्रौद्योगिकी (0.16 फीसदी) में तेजी रही।बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -धातु (2.92 फीसदी), औद्योगिक (2.24 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.21 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.17 फीसदी) और तेल व गैस (1.90 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 627 शेयरों में तेजी और 1,849 में गिरावट रही, जबकि 150 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।