
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून में समाप्त हुई तिमाही में देश के शेयर बाजार में 31,700 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की। यह ब्रोकिंग फर्म कोटक सिक्युरिटीज का आकलन है। एफपीआई की लिवाली जिन क्षेत्रों में हुई, उनमें विभिन्न प्रकार के वित्तीय क्षेत्र, बीमा, तेल गैस, उपयोग में आने वाले ईंधन और दूरसंचार सेवाएं शीर्ष स्थान पर थीं।
कोटक ने कहा कि बीएसई-200 सूचकांक में एफपीआई का स्वामित्व जून तिमाही में इससे पहले मार्च में समाप्त हुई तिमाही के 433 अरब डॉलर से बढ़कर 444 अरब डॉलर हो गया।
घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने पूंजीगत वस्तुओं, इलेक्ट्रिक युटिलिटीज और तेल, गैस व उपयोग में आने वाले ईंधन के सेक्टरों में विकवाली की।
कोटक के अनुसार, बीएसई-200 सूचकांक में एफपीआई और डीआईआई की होल्डिंग जून तिमाही के आखिरी में क्रमश: 24.1 फीसदी और 13.5 फीसदी रही।