निर्मला मंगलवार को वाराणसी में, उद्योगों की सेहत का जायजा लेंगी


केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को वाराणसी का दौरा करेंगी। वहां वह स्थानीय उद्योग और करदाताओं की समस्याओं की जानकारी लेंगी। वित्तमंत्री इन दिनों विभिन्न नगरों का दौरा कर देश की अर्थव्यवस्था की सेहत का जायजा ले रही हैं।

मालूम हो कि वित्तमंत्री ने 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की थी।

ऑटोमोबाइल और रियल स्टेट समेत देश के विभिन्न क्षेत्र पिछले कुछ महीनों से बुरी तरह प्रभावित है। वाहनों की बिक्री घटने के कारण ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अस्थायी तौर पर उत्पादन रोक दिया है। वहीं, रियल स्टेट कंपनियों के पास इन्वेंटरी भरी पड़ी है।

मंदी की मार कई उद्योगों पर पड़ी है। विभिन्न क्षेत्रों को इस संकट से उबारने में मदद करने के लिए सरकार पर प्रोत्साहन पैकेज देने का दबाव है। वित्त मंत्रालय ने इस दिशा में पिछले कुछ सप्ताह के दौरान व्यापार और उद्योग के साथ कई सुझाव संबंधी बैठकें की हैं।

निर्मला अपने वाराणसी दौरे के दौरान जीएसटी, आयकर और सीमाशुल्क को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। वह स्थानीय उद्योगों की सेहत की भी जानकारी लेंगी।

विभिन्न नगरों के अपने इस दौरे के क्रम में वित्तमंत्री ने पहले ही अहमदाबाद का दौरा कर वित्त मंत्रालय और कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

आने वाले दिनों में वह कानपुर और गुवाहाटी का भी दौरा करने वाली हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *