आरबीआई के फंड हस्तांतरण पर फिर होगी समिति की बैठक : जालान


भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अधिशेष और मुनाफे को सरकार को हस्तांतरित किए जाने के मसले पर केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता वाली समिति फिर बैठक कर अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देगी. समिति में वित्त मंत्रालय से मनोनीत सदस्य पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग का तबादला दूसरे मंत्रालय में हो गया है, जिससे उनका स्थान रिक्त हो गया है. समिति के अध्यक्ष बिमल जालान ने आईएएनएस को बताया, “आरबीआई फैसला करेगा कि सही मायने में क्या किया जाना चाहिए. लिहाजा, मैं इस वक्त कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं. आरबीआई और सरकार द्वारा इस खालीपन को भरने पर फैसला किया जाएगा.” उन्होंने कहा, “मैं उसमें शामिल नहीं हूं.”

एसबीआई ने आरटीजीएस, एनईएफटी, आईएमपीएस लेनदेन पर शुल्क हटाया
बिमल जालान से जब पूछा गया कि क्या समिति की बैठक फिर होगी तो उन्होंने कहा, “ज्यादातर संभावना है.” अभी तक जो स्थिति है उसमें पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग का तदाबला विद्युत मंत्रालय में होने के बाद समिति की दोबारा बैठक हो सकती है. हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है. रिपोर्ट पर पिछली बैठक में जो फैसला हुआ था, वहीं रहेगा लेकिन सरकार के नए मनोनीत सदस्य के उस पर हस्ताक्षर होंगे या वित्त मंत्रालय के नए सदस्य के साथ उसी समले पर फिर विचार-विमर्श किया जाएगा.

वित्त मंत्रालय में गर्ग की जगह अतनू चक्रवर्ती आर्थिक मामलों के सचिव बने हैं. सरकार ने अभी तक नए वित्त सचिव के नाम की घोषणा नहीं की है, जबकि वित्त मंत्रालय में बैंकिंग सचिव राजीव कुमार सबसे वरिष्ठ आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *