
पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के परिवार ने गुरुवार को भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की है। पाकिस्तान की जेल में सजायाफ्ता कुलभूषण जाधव को सुषमा स्वराज अपने कार्यकाल के दौरान कांसुलर एक्सेस दिलाने की कोशिश कर रही थीं। सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कुलभूषण जाधव का परिवार आज मुझे देखने आया था। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान जाधव के परिवार के साथ घनिष्ठ संपर्क में रहीं और पाकिस्तान में जाधव तक कांसुलर दिलाने के लिए अधिकारियों और कानूनी टीम के साथ मिलकर काम किया।
वह हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अदालत (ICJ) के फैसले का स्वागत करने वाले पहली व्यक्ति भी थीं, क्योंकि अदालत ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाते हुए पाकिस्तान की जेल में सजा काट रहे जाधव की फांसी पर रोक लगा दी थी।
इसके बाद सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा था कि मैं कुलभूषण जाधव के मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले का तहे दिल से स्वागत करता हूं। यह भारत के लिए बहुत बड़ी जीत है। सुषमा में सीआईजे में केस को प्रभावी ढंग से और सफलतापूर्वक पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीआईजे अदालत में ले जाने के लिए वकील हरीश साल्वे को धन्यवाद दिया था।