
पहला चीन-अफ्रीका आर्थिक और व्यापार मेला 27 से 29 जून को हुनान के छांग्शा में आयोजित हुआ।
इस दौरान, चीन-अफ्रीका के बीच व्यावहारिक सहयोग और अफ्रीका में औद्योगिकीकरण की प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए चीन-अफ्रीका डेवलपमेंट फंड ने चाइना मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल प्रॉडक्ट्स संघ, सानी हेवी इंडस्ट्री कंपनी, मोजाम्बिक दवा कंपनी और अन्य उद्यमों और संगठनों के साथ सहयोग समझौते या ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। चीन-अफ्रीका विकास कोष चीन का अफ्रीका में स्थापित पहला इक्विटी निवेश कोष है। 2007 में अपनी स्थापना के बाद से कोष ने अफ्रीका के 36 देशों में लगभग पांच अरब डॉलर निवेश की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे 87 लाख अफ्रीकी स्थानीय लोगों को लाभ मिला।