देवरिया जिले के गढ़रामपुर में शुक्रवार को आयोजित योगी आदित्यनाथ की सभा में मंच पर चढ़ते ही निवर्तमान सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी नाराज हो गए. मंच पर चढ़ने के बाद रमापति राम त्रिपाठी को कुर्सी नहीं दी गई, जिससे रमापति राम नाराज होकर मंच से नीचे उतरने लगे. उनको वापस लौटता देख कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, लोकसभा उम्मीदवार शशांक मणि, विधायक सुरेंद्र चौरसिया समेत मंच पर उपस्थित अन्य नेताओं ने किसी तरह मान-मनौव्वल कर रमापति राम त्रिपाठी को वापस लौटाया. हाथ पकड़कर उनको सामने कुर्सी पर बिठाया.
हम आपको बताते चले कि डॉ.रमापति राम बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक है. वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. यह वाकया उस समय हुआ जब गढ़रामपुर कस्बे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा आयोजित थी. सभा के लिए शानदार मंच लगाया गया था. योगी जी के आने से पहले देवरिया सदर के विधायक शलभ मणि सभा को संबोधित कर रहे थे.