भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स इस साल बाहर हो गई है. कई बार आईपीएल फाइनल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हार्दिक पांड्या की टीम इस बार क्वालिफायर से पहले ही बाहर हो गई है. इस बीच यह भी अफवाह फैल रही है कि हार्दिक और वाइफ नताशा के रिश्ते में दरार आ गई है. दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट्स से यह क्लियर हो रहा है.
हार्दिक पांड्या और नताशा की लवस्टोरी मुंबई में एक पार्टी के दौरान शुरू हुई थी. यहां दोनों की पहली बार मुलाकात हुई और दोनों दोस्त बन गए. इसके बाद दोनों काफी समय साथ में बिताने लगे. कुछ दिन बाद हार्दिक पांड्या और नताशा ने 2020 में शादी रचाकर अपने प्यार को खुलेआम कर दिया. 3 दिन पहले हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से पति का नाम हटा लिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चाएं होने लगी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है.