IPL 2024 के प्लेऑफ कब और कहां खेले जाएंगे? किस टीम का होगा किससे सामना, यहां जानिए पूरी डिटेल

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स रद्द हुए मैच के साथ आईपीएल के लीग मुकाबले खत्म हो गए. बारिश की वजह से आईपीएल का 70वां लीग मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया. आईपीएल प्लेऑफ के लाइनअप तय हो गए हैं. अब प्लेऑफ राउंड शुरू होगा. इसकी शुरुआत केकेआर बनाम हैदराबाद सनराइजर्स के बीच क्वालीफायर 1 से शुरू होगा जो अहमदाबाद में 21 मई को खेला जाएगा. राजस्थान बनाम बैंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच भी इसी वेन्यू पर होगा.

शुरुआत में लंबे समय तक प्वॉइंट टेबल में अपना दबदबा बनाने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का लीग स्टेज में अभियान 4 हार के साथ खत्म हुआ. गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स जीत दर्ज करना चाहती थी लेकिन बारिश ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया. कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 14 मैचों में 20 अंक के साथ लीग स्टेज में अंकतालिका में पहले नंबर पर रहीं वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 17 अंक लेकर दूसरे नंबर पर रहा.

दूसरे नंबर पर जगह बनाने से चूका राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स भी 17 अंक हासिल करने में सफल रहा लेकिन नेट रनरेट के आधार पर वह क्वालीफायर 1 में जगह बनाने से चूक गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने नाटकीय अंदाज में वापसी करते हुए चौथा स्थान हासिल किया. आरसीबी ने सीएसके को नेटरन रेट के आधार पर पीछे छोड़कर चौथा स्थान पाया.

आईपीएल 2024 प्लेऑफ शेड्यूल
केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वालीफायर 1 खेला जाएगा. यह मुकाबला 21 मई को अहमदाबाद में होगा वहीं 22 मई को एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से होगा. ये मैच भी अहमदाबाद में ही खेला जाएगा. क्वालीफायर 2 मैच 21 मई को खेला जाएगा. यह मुकाबला क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगा. चेन्नई में यह मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मैच 26 मई को क्वालीाफायर 1 की विजेता और क्वालीफायर 2 की विजेता टीम से होगा. फाइनल मैच चेन्नई में खेला जाएगा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *