RCB की जीत के 5 हीरो, जिन्होंने CSK के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर, बेंगलुरु को प्लेऑफ में दिलाई जगह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. उन्होंने इस मुकाबले को 27 रन से जीता. आरसीबी की इस जीत में इन 5 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई. इनमें से 4 बल्लेबाज रहे और 1 गेंदबाज. ओपनिंग करने आए विराट कोहली अर्धशतक से चूक गए. लेकिन टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और अपनी पारी के दौरान 47 रन की पारी खेली. अपनी पारी में कोहली ने गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके लगाए.

कप्तान फाफ डुप्लेसी (54 रन) की अगुआई में शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी ने 5 विकेट पर 218 रन बनाए. डुप्लेसी ने 54 रन की पारी 39 गेंदों में खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162 का रहा. अपनी पारी के दौरान फाफ ने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. वह 13वें ओवर में मिचेल सैंटनर के हाथों रन आउट हो गए.

रजत पाटीदार ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 41 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 2 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178 के आस पास का रहा. कैमरन ग्रीन ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर शानदार पार्टनरशिप की. दोनों ने मिलकर 28 गेंदो में 71 रन की पार्टनरशिप की. ग्रीन ने 17 गेंद में 38 रन ठोके और आरसीबी के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *