पाकिस्तान टीम में गुटबाजी के सवाल पर बोले शाहीन अफरीदी, हमारे खिलाड़ी एक दूसरे की बात…

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कप्तानी के मुद्दे पर टीम में किसी भी तरह के असंतोष या मनमुटाव से साफ इनकार किया है. शाहीन अफरीदी को हटाकर बाबर आजम को फिर से पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का कप्तान बना दिया गया है. शाहीन अफरीदी ने कप्तानी पद से हटाए जाने से पहले सिर्फ एक सीरीज में टीम का नेतृत्व किया था. शुक्रवार को शाहीन अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पोडकास्ट पर बात कर रहे थे और उन्होंने कहा कि एकजुटता के बिना किसी भी बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल करना असंभव है.

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने हालांकि कहा कि प्रत्येक टीम में छुटपुट मतभेद होते रहते हैं लेकिन इन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. शाहीन अफरीदी ने कहा, ‘कभी कभार, छुटपुट मतभेद हर परिवार में होते हैं, यहां तक कि भाइयों में भी. लेकिन हमारी टीम में ऐसा कुछ नहीं है. हमारे खिलाड़ी एक दूसरे की बात सुनते हैं और हम भी उनकी बात सुनते हैं। हमारा काम क्रिकेट खेलना और अपने देश के लिए खुशियां लाना है.’

‘हमारा लक्ष्य एकजुट होकर खेलना है’
बकौल शाहीन अफरीदी, ‘हमारा लक्ष्य एकजुट होकर खेलना होता है. यह मतभेदों या विवादों का समय नहीं है. यह समय है जब हर किसी को एक ही लक्ष्य पर निगाहें रखनी चाहिए.’पाकिस्तान छह जून को अमेरिका के खिलाफ अपना टी20 विश्व कप अभियान शुरू करेगा. शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान ने एक टी20 सीरीज खेली. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी. इसके बाद पीसीबी ने शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटा दिया था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *