Chandu Champion से आया कार्तिक आर्यन का खतरनाक लुक, 1 टेक में शूट किया 8 मिनट लंबा शॉट, ट्रेलर कब होगा रिलीज

कार्तिक आर्यन अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा ‘चंदू चैंपियन’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं. एक दिन पहले उन्होंने फिल्म से अपना खतरनाक लुक वाला पोस्टर शेयर किया था. अब उन्होंने फिल्म से अपना तीसरा लुक शेयर किया है. यह लुक फिल्म में 8 मिनट लंबे सिंगल-टेक वॉर सीक्वेंस की झलक की झलक है. पहले और दूसरे लुक वाले पोस्टर में कार्तिक को रेसलर और बॉक्सर के रूप में दिखाया गया था, जिसके बाद निर्माताओं ने तीसरे पोस्टर के साथ एक धमाका कर दिया है, जो एक वॉर बैकड्रॉप पर आधारित है.

तीसरे पोस्टर में जम्मू-कश्मीर की लुभावनी अरु घाटी में फिल्माए गए वॉर सीन्स को दिखाया गया है, जो समुद्र तल से 9,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इसमें कार्तिक बंदूक चलाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा करते हुए, कार्तिक ने लिखा,”मेरे अब तक के करियर का सबसे गौरवपूर्ण क्षण भारतीय सेना के एक सैनिक की भूमिका निभाना है.”

कार्तिक आर्यन ने आगे लिखा,”यह चंदू चैंपियन के जीवन के कई पहलुओं में से एक है!! आठ मिनट लंबे सिंगल टेक वॉर सीक्वेंस की एक झलक! ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा.” कहा जाता है कि फिल्म में आठ मिनट का सिंगल शॉट और अब तक का सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस दिखाया गया है.

वॉर सीन को रियल बनाने में लगे 5 दिन

डायरेक्टर कबीर खान ने कड़ी मेहनत की है कि फिल्म में एपिक वॉर सीन देखने में रियल और परफेक्ट लगें. पूरी कास्ट और क्रू ने इस शानदार सीन को असलियत में लाने के लिए अपने 5 दिन दिए है. मेकर्स ने इस बात पर पूरा ध्यान दिया है कि यह वॉर सीन फिल्म का सबसे शानदार हिस्सा बनकर सामने आए.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *