प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मन्नारा चोपड़ा को टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से बेशुमार लोकप्रियता मिली है. इस रियलिटी शो में अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी को जबरदस्त टक्कर दे मन्नारा चोपड़ा ने घर-घर में पहचान बनाई. इन दिनों ये एक्ट्रेस अपने एक रील के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वायरल हो रहे इस रील के चलते एक्ट्रेस को नेटिजेंस के गुस्से का सामना करना पड़ा है.
दरअसल, हाल ही में मुंबई में पहली बारिश हुई जिस दौरान मन्नारा चोपड़ा ने सज-धज के रील बनाया. इस वीडियो में एक्ट्रेस पिंक टैंक टॉप और ब्लैक कार्गो पैंट पहने दिख रही हैं. उन्होंने पिंक टैंक टॉप की मैचिंंग इसररिंग्स पहने हैं. इस वीडियो में मन्नारा चोपड़ा, शाहिद कपूर और कृति सेनन की सुपरहिट फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के गाने ‘अखियां गुलाब’ पर डांस करते दिखीं.
नाराज हुए सोशल मीडिया यूजर्स
एक्ट्रेस का ये वीडियो देख सोशल मीडिया पर कई लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. मन्नारा के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर लिखते हैं, ‘यहां लोग मर रहे हैं, लेकिन इनको डांस करना है’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यहां सब परेशान हैं और इनको नाचना है’. वहीं अन्य यूजर लिखते हैं, ‘कुछ लोग अभी भी मलबे में हैं और बचाव अभियान जारी है, लेकिन ब्रेनलेस अमीरों को रील बनानी है’.