‘अब मोदी जी 400 पार की बात नहीं कर रहे हैं’ सवाल पर बोले PM मोदी- आंधी है आंधी, BJP करेगी हैट्रिक

लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से तीसरी बार नामांकन भरने को तैयार पीएम मोदी ने सोमवार को न्यूज18 इंडिया को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. काशी में रोड शो करने से पहले न्यूज18 से एक्सक्सूलिस बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि इस बार आंधी है आंधी… और 400 पार तो भाजपा आराम से कर जाएगी और हैट्रिक करेगी. पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में साउथ सबसे बड़ा सरप्राइज देगा. केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना… सभी में ऐतिहासिक परिवर्तन आपको नजर आएगा. तो चलिए जानते हैं पीएम मोदी ने अपने इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में क्या-क्या कहा?

विपक्ष के सवाल कि पहले मोदी जी 400 पार की बात करते थे, अब नहीं कर रहे हैं, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं कल भी बोला हूं जी. अब वो ठीक है कि उनकी चिंता यह है कि आखिर कांग्रेस का एजेंडा क्या है- 400 पार कर पाएंगे या नहीं. उनका एजेंडा यह नहीं है कि वो कितनी सीटें जीतेंगे और वो कैसे जीतेंगे. दूसरा मैंने करीब-करीब सभी राज्यों (तीन-चार राज्य बाकी) का भ्रमण किया है. सभी राज्यों के भ्रमण से मैं देख रहा हूं कि आंधी है आंधी और 400 पार बहुत आराम से देश की जनता करने वाली है. विपक्ष 19 से 24 में विपक्ष के नाते भी विफल गया है. जो लोग विपक्ष के नाते भी विफल रहे हैं उसको इतने बड़े देश का कारोबार कौन देगा?’

हिंदी भाषी राज्यों में क्या पिछली बार वाली जीत रिपीट हो पाएगी?
‘आप देखिए, गोवा हिंदी भाषी है क्या… गुजरात, महाराष्ट्र, असम, बंगाल, कर्नाटक हिंदी भाषी है क्या? आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में है और पूरे देश में मैं कह रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी हैट्रिक करेगी… करेगी और करेगी. और यह मोदी कहता है, इसलिए करेगी या नहीं… ऐसा नहीं है. देश के 140 करोड़ देशवासियों ने तय कर लिया है, इसलिए 400 पार होना है और भाजपा अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और एनडीए भी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *