जाह्नवी कपूर इन दिनों राजकुमार राव संग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के चलते सुर्खियों में बनी हुई है. आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म के अलावा ये एक्ट्रेस आए दिन अपने फैशन सेंस के चलते भी छाई रहती हैं. हाल ही में उन्होंने ‘मिस्टर’ एंड मिसेज माही’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान रेड कलर की ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में एक्ट्रेस किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही थीं.
रेड ड्रेस में बिजलियां गिराने वाली जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान बताया कि वह इंडस्ट्री में किसे अपना फैशन आइकॉन मानती हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने इस सेशन में अपने फैशन सेंस के बारे में भी बात की. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी एक्ट्रेस जेंडया और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस की खूब सराहना की.