एलियन्स को लेकर लोगों की इसमें खासी रुचि रहती है कि वैज्ञानिक उनके बारे में क्या कहते हैं और क्या सोचते हैं. ऐसी ही रुचि लोगों की तकनीक के दीवाने प्रतिभाशाली दूरदर्शी, अरबपति और अक्सर विवादों में रहने वाले व्यक्ति एलन मस्क में भी है. वैज्ञानिक ना होने के बावजूद उनके विज्ञान पर विचारों को लोग जानना चाहते हैं क्योंकि वे वैज्ञानिक नवाचारों का उद्योगों में लाने का बहुत कोशिश करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बताया है कि वे एलियन्स के होने पर विश्वास क्यों नहीं कर पाए.
मस्क का मानना है कि एलियंस कभी भी हमारे ग्रह पृथ्वी पर नहीं आए हैं. लॉस एंजिल्स में आयोजित 2024 मिलकेन इंस्टीट्यूट ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में “मानव जाति और अन्य हल्के विषयों को कैसे बचाया जाए” शीर्षक वाले पैनल में बारहमासी प्रश्न को संबोधित करते हुए, मस्क ने कहा, अगर हम ब्रह्मांड में मानवता को पड़ताली यान भेजते हैं, हमें निश्चित रूप से लंबे समय से मृत एलियन सभ्यताओं के अवशेष मिलेंगे.
स्पेसएक्स के संस्थापक की कंपनी लगभग 6,000 इकाइयों वाले स्टारलिंक उपग्रह समूह का संचालन करती है. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी को कभी भी अज्ञात उड़ने वाली वस्तुएं नहीं मिलीं जो विदेशी उपस्थिति का संकेत दे सकती हैं. स्पेस डॉट कॉम के हवाले से मस्क ने कहा कि उन्होंने एलियंस का कोई सबूत नहीं देखा है.