Jolly LLB 3: कौन है असली और कौन है नकली जॉली? अक्षय कुमार-अरशद वारसी ने किया कंफ्यूज

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मूवी में अरशद वारसी भी नजर आएंगे. इन दिनों अजमेर में फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस बीच अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म सेट से एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) वीडियो शेयर किया है, जिसमें सौरभ शुक्ला भी नजर आ रहे हैं.

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर फिल्म की शूटिंग के दौरान के एक वीडियो की झलक दिखाई है, जिसमें देखा जा सकता है कि अरशद वारसी जॉली के किरदार में नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं, ‘जगदीश त्यागी उर्फ जॉली बीएएलएलबी डुप्लीकेट से सावधान.’ इसके बाद अक्षय कुमार कहते हैं, ‘जगदीश्वर मिश्रा बीएएलएलबी ओरिजनल जॉली लखनऊ वाले. वीडियो के आखिर में सौरभ शुक्ला अपने दोनों हाथों में एक बोर्ड लिए नजर आते हैं, जिस पर लिखा है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ की शूटिंग शुरु हो चुकी है.

कौन है असली जॉली?
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, ‘अब ओरिजनल कौन और डुप्लीकेट कौन? ये तो पता नहीं, लेकिन यह निश्चित रूप से एक अच्छी राइड होने वाली है. मेरे साथ बने रहिए. जय महाकाल.’ ‘जॉली एलएलबी 3’ का डायरेक्शन सुभाष कपूर कर रहे हैं. साल 2017 में ‘जॉली एलएलबी 2’ रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी की जोड़ी नजर आई थी. इस मूवी का पहला पार्ट साल 2013 में आया था, जिसमें अरशद वारसी लीड एक्टर थे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *