रिंकू सिंह टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने से दुखी हैं. पिता खानचंद्र सिंह ने कहा कि उनके बेटे का दिल टूट गया है. आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है जिसमें रिंकू को जगह नहीं मिली है. उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में जगह दी गई है. इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से रिंकू ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. वह टीम इंडिया के नए फिनिशर बन गए हैं. रिंकू के पिता का कहना है कि उन्होंने तो घर पर मिठाई और पटाखे मंगा लिए थे. लेकिन बेटे का 15 सदस्यीय टीम में नाम न देखकर उन्हें भी दुख हुआ. पिता का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वह टीम के साथ होगा.
रिंकू सिंह (Rinku Singh) के पिता खानचंद्र सिंह (Khanchandra Singh) ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ‘ उम्मीद तो बहुत थी. हम मिठाई और पटाखे लाए थे. सोचा था वह 11 में खेलेगा. 15 सदस्यीय टीम में नाम नहीं होने से थोड़ा दुख हुआ.’ रिंकू सिंह इस समय आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल रहे हैं. इस आईपीएल में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. वह 123 रन ही बना सके हैं.